Allotment & Sanction Orders

Technical Education>>Allotment & Sanction Orders>>Sanction Orders
Sl Issue Date Reference No Subject Published Date #
1 11-08-2023 16  वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजकीय पोलिटेकनिक, खरसावों के लिए हस्तांतरित अतिरिक्त भूमि के चाहरदिवारी के निर्माण हेतु हेतु प्राक्कलित राशि रू0 1,00,69,100 /- (रू० एक करोड़ उनहत्तर हजार एक सौ ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में। 05-01-2024
2 07-08-2023 15  वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजकीय महिला पोलिटेकनिक, राँची में डीप बोरिंग एवं पम्प सेट अधिष्ठापन सहित जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्राक्कलित राशि रू० 10,77,421 /- (रू0 दस लाख सतहत्तर हजार चार सौ ईक्कीस ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में । 05-01-2024
3 05-06-2023 13  उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आयोजित प्रशिक्षण एवं विकास, इंस्टीट्यूट नेटवर्किंग और सहयोग / सेमिनार समारोह तथा कार्यशाला आदि के निमित कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कुल 2,00,00,000/- (रु० दो करोड़ ) मात्र का प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में। 05-01-2024
4 26-05-2023 11  देवघर में Mini Planetarium ( तारामंडल ) ( 08 mtr. Dia Dome) के निर्माण हेतु वित्त नियमावली के नियम 245 के तहत नियम 235 को शिथिल करते हुए मनोनयन के आधार पर Creative Museum Designers (CMD), National Council On Science Museums (NCSM), Kolkata का चयनोपरान्त तारामंडल निर्माण कार्य के लिए लागत रू0 8,48,65,000 / - (आठ करोड़ अड़तालीस लाख पैंसठ हजार ) +Applicable taxes की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में । 05-01-2024
5 26-05-2023 10  पर्तमान वर्ष 2023-24 में राज्य स्कीम के अन्तर्गत झारखण्ड विज्ञान प्रावैधिकी एवं नवाचार परिषद, रॉची (JCSTI) के अधीन विभिन्न कार्यकमों हेतु रू० 50,00,00,000/- (रू० पचास करोड़) अनुमानित व्यय हेतु सहायक अनुदान की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में । 05-01-2024
6 18-05-2023 09  वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र, राँची में डीप बोरिंग सहित जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्राक्कलित राशि रू0 40,89,003 /- (रू० चालीस लाख नवासी हजार तीन ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में। 05-01-2024
7 18-05-2023 08  राजकीय पोलिटेकनिक, दुमका के परिसर में निर्माणाधीन तारामंडल के लिए चाहरदिवारी एवं गेट के निर्माण कार्य से संबंधित रू0 70,07,000/- (रू० सत्तर लाख सात हजार) मात्र की प्राक्कलित राशि पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में। 05-01-2024
8 16-05-2023 07  राज्य में 02 वर्षों के लिए 02 मोबाइल साइंस एग्जीबिशन बस ( Mobile Science Exhibition Bus) संचालित करने हेतु झारखंड वित्त नियमावली की कंडिका 235 को क्षांत कर कंडिका 245 के तहत राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (NCSM), कोलकाता का मनोनयन के आधार पर चयन करते हुए उक्त कार्य के लिए होने वाले संभावित व्यय के निमित कुल राशि रू0 218,44,160 /- (दो करोड़ अठारह लाख चौवालिस हजार एक सौ साठ रुपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में । 05-01-2024
9 15-05-2023 06  व्यवहारिक प्रशिक्षण बोर्ड (पूर्वी क्षेत्र), मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शिक्षु अधिनियम 1961 यथा संशोधित 1973 एवं 2014 (Apprentices Act 1961 ) के आलोक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं डिप्लोमा संस्थानों में राज्य के उत्तीर्ण (डिग्री / डिप्लोमा प्राप्त) छात्रों को प्रशिक्षु के रूप में प्रशिक्षणार्थं कुल रू0 5,00,00,000/- (रू० पांच करोड़) मात्र भुगतान हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में । 05-01-2024
10 15-05-2023 05  वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोतर पाठ्यक्रम / राजकीय तकनीकी शिक्षण संस्थानों का आधुनिकीकरण / सुदृढ़ीकरण / स्थापना आदि / संविदा के आधार पर रखे गये कर्मियों के वेतन भुगतान एवं राज्यान्तर्गत स्थापित होने वाले नये राजकीय तकनीकी शिक्षण संस्थानों के लिए प्रस्तावित मदों में व्यय हेतु कुल रू0 60,00,00,000/- ( रू० साठ करोड़) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में । 05-01-2024
11 15-05-2023 04  बी०आई०टी० सिन्दरी के परिसर में तीन छात्रावास एवं अन्य निर्माण कार्य से संबंधित कुल रू० 25,00,00,000/- (रू० पचीस करोड़) मात्र की निकासी एवं भुगतान हेतु स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में । 03-01-2024
12 11-05-2023 03  राजकीय पोलिटेकनिक खरसावाँ के स्थापना का वित्तीय वर्ष 2023-24 तक के लिये अवधि विस्तार के संबंध में । 05-01-2024
13 11-05-2023 02  वर्तमान वितीय वर्ष 2023-24 में राज्य स्कीम अन्तर्गत उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशालय का सुदृढ़ीकरण हेतु प्रस्तावित विभिन्न मदों में उपबंधित कुल रू0 2,00,00,000/- (रू० दो करोड़ ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में। 03-01-2024
14 11-04-2024 01 उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखण्ड के मांग संख्या-43 (तकनीकी शिक्षा प्रभाग ) अंतर्गत राज्य स्कीम मद में नये उपशीर्ष खोलने के संबंध में। 03-01-2024