News and Updates
press_release_60577_28-05-2021.jpeg

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को डीपीएस, बोकारो के 1992 बैच के विद्यार्थियों ने एक हज़ार पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किया

कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में राज्य सरकार को सहयोग करने के लिए विभिन्न संगठन, संस्थान और राज्यवासी लगातार सामने आ रहे हैं ।इस सिलसिले में आज मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को डीपीएस, बोकारो के 1992 बैच के विद्यार्थियों ने एक हज़ार पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किया । मुख्यमंत्री ने डीपीएस बोकारो के पूर्व विद्यार्थियों को इस सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया ।उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव और संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है और इसमें आपका सहयोग खास मायने रखता है । इस मौके पर डीपीएस बोकारो के 1992 बैच के विद्यार्थी और वर्तमान में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री विनय कुमार चौबे प्रमुख रूप से मौजूद थे । उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को सहयोग के तौर पर पल्स ऑक्सीमीटर देने में इस बैच के विद्यार्थी रहे श्री सुभाष दुबे, श्रीमती एकता, श्रीमती मंजुला और संदीप का अहम योगदान है ।

References:Department of Information & Public Relations