News and Updates
24092024_264_banner.jpg

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने चतरा जिला पर आयोजित "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार " कार्यक्रम में लगभग 841 करोड़ रुपए की 702 योजनाएं चतरा एवं कोडरमा जिले को किया समर्पित।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज चतरा जिला के ईटखोरी स्थित मां भद्रकाली की पावन धरती पर आयोजित "आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार " कार्यक्रम में लगभग 841 करोड़ की 702 विकास योजनाएं चतरा एवं कोडरमा जिला वासियों को समर्पित कर झारखंड राज्य के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आपके उत्साह, सहयोग एवं समर्थन से हमारी सरकार को ताकत मिल रहा है । इसी की बदौलत ही हम इस राज्य को मजबूती दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार गांव- देहात से चल रही है । हमारी सरकार के 5 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस दौरान हमारी सरकार की कार्यशैली से आप कितने आगे बढ़ें। इसे जानने और देखने के लिए पूरे राज्य का भ्रमण कर रहे हैं । इस क्रम में यह भी देख रहे हैं कि सरकार की योजनाएं आप तक किस तरीके से पहुंच रही । अधिकारी आपके दरवाजे पर पहुंचकर आपकी समस्याओं का समाधान किस तरीके से कर रहे हैं। हमारी कोशिश है जिलों के भ्रमण के दौरान आम जनता से मिले सुझावों के आधार पर आगे भी और भी बेहतर से बेहतर योजनाएं आपके लिए लेकर आ सकें।

References:https://cm.jharkhand.gov.in/node/19196