News and Updates
19122025_612_banners.png

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज लोयोला ग्राउंड, रांची में आयोजित चार दिवसीय क्रिसमस मिलन महोत्सव -2025 के समापन समारोह में हुए सम्मिलित

प्रभु यीशु का जन्म खुशियों का पैगाम लेकर आता है। प्रभु यीशु के आगमन को लेकर हर तरफ खुशियों का माहौल दिख रहा है। सभी पूरे उमंग, उत्साह और जोश के साथ इस त्योहार का जश्न मना रहे हैं। खुशियों का यह माहौल हमेशा बना रहे, ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज राजधानी रांची के डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित लोयोला ग्राउंड में पल्ली खेल समिति की ओर से आयोजित चार दिवसीय क्रिसमस मिलन महोत्सव - 2025 के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस विशेष अवसर पर उन्होंने राज्यवासियों को क्रिसमस एवं नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी।

References:https://cm.jharkhand.gov.in/node/15504