
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, दुमका में आयोजित समारोह में तिरंगा फहराया एवं सलामी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण कर राज्य की जनता को संबोधित किया। मौके पर विधायक श्री बसंत सोरेन, विधायक श्री आलोक कुमार सोरेन, विधायक डॉ० लुईस मरांडी, पूर्व मंत्री श्री बादल पत्रलेख, संताल परगना के आयुक्त श्री लालचंद दादेल, आईजी श्री क्रांति कुमार, डीआईजी श्री अंबर लकड़ा, जिला के उपायुक्त श्री आंजनेयुलु दोड्डे, पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर सिंह खेरवार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने इस पावन अवसर पर पुलिस लाइन मैदान, दुमका स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर अमर वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी।